Movie/Album: मेरा साया (1966)
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: लता मंगेशकर
नैनों वाली ने, हाय मेरा दिल लूटा
नैनों वाली ने, भोली भाली ने, इक मतवाले ने
हाय मेरा दिल लूटा...
मुस्काती, इठलाती, गाती आयी ज़ुल्फ़ें खोले
कोयलिया चुप हो जाये जब उसकी पायल बोले
मुझे दिखा के प्यार भरे दो नैना भोले-भोले
नैनों वाली ने...
नाज़ो अदा से चाँद के आगे घूँघट जब सरकाये
चाँद तड़प कर उसके गोरे कदमों पे गिर जाये
तारे पूछे हुआ है क्या, तो चाँद ये बोले
नैनों वाले ने..
.क़ैद में उसकी जो आ जाये वो क़ैदी ना छुटे
1966
,
Lata Mangeshkar
,
Madan Mohan
,
Mera Saaya
,
N
,
Raja Mehdi Ali Khan
,
Raja Mehndi Ali Khan
,
Romantic Songs
Music By: मदन मोहन
Lyrics By: राजा मेहदी अली खान
Performed By: लता मंगेशकर
नैनों वाली ने, हाय मेरा दिल लूटा
नैनों वाली ने, भोली भाली ने, इक मतवाले ने
हाय मेरा दिल लूटा...
मुस्काती, इठलाती, गाती आयी ज़ुल्फ़ें खोले
कोयलिया चुप हो जाये जब उसकी पायल बोले
मुझे दिखा के प्यार भरे दो नैना भोले-भोले
नैनों वाली ने...
नाज़ो अदा से चाँद के आगे घूँघट जब सरकाये
चाँद तड़प कर उसके गोरे कदमों पे गिर जाये
तारे पूछे हुआ है क्या, तो चाँद ये बोले
नैनों वाले ने..
.क़ैद में उसकी जो आ जाये वो क़ैदी ना छुटे
लाखों बँधन टूटे लेकिन ये बँधन ना टूटे
नींद चुरा ली मुझसे करके वादे झूठे-झूठे
नैनों वाली ने...
नींद चुरा ली मुझसे करके वादे झूठे-झूठे
नैनों वाली ने...
No comments:
Post a Comment