Friday, 29 July 2016

छोड़ दो आँचल ज़माना - Chhod Do Aanchal Zamana (Kishore, Asha, Paying Guest)

Movie/Album: पेइंग गेस्ट (1957)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: आशा भोंसले, किशोर कुमार

छोड़ दो आँचल ज़माना क्या कहेगा
इन अदाओं का ज़माना भी है दीवाना दीवाना क्या कहेगा
छोड़ दो आँचल...

मैं चली अब खूब छेड़ो प्यार के अफ़साने
कुछ मौसम है दीवाना कुछ तुम भी हो दीवाने
ज़रा सुनना, जान-ए-तमन्ना
इतना तो सोचिये मौसम सुहाना क्या कहेगा
छोड़ दो आँचल...

यूँ न देखो जाग जाए प्यार की अंगड़ाई
ये रस्ता ये तनहाई, लो दिल ने ठोकर खाई
यही दिन हैं मस्ती के सिन हैं
किसको ये होश है अपना बेगाना क्या कहेगा
छोड़ दो आँचल...

ये बहारें, ये फुहारें, ये बरसता सावन
थर थर काँपे हैं तन मन
मेरी बैय्याँ धर लो साजन
अजी आना, दिल में समाना
एक दिल एक जान हैं हम तुम, ज़माना क्या कहेगा
छोड़ दो आँचल...
, , , , , , , ,

No comments:

Post a Comment