Tuesday, 16 August 2016

उस मोड़ से शुरू करें - Us Mod Se Shuru Karein (Jagjit Singh, Chitra Singh)

Movie/Album: द लेटेस्ट (1982) 
Music By: जगजीत सिंह
Lyrics By: सुदर्शन फ़ाकिर
Performed By: जगजीत सिंह, चित्रा सिंह

उस मोड़ से शुरू करें फिर ये ज़िन्दगी 
हर शय जहाँ हसीन थी, हम तुम थे अजनबी 

लेकर चले थे हम जिन्हें जन्नत के ख़्वाब थे 
फूलों के ख़्वाब थे वो मुहब्बत के ख़्वाब थे 
लेकिन कहाँ है इनमें वो, पहली सी दिलकशी 
उस मोड़ से शुरू...

रहते थे हम हसीन ख़यालों की भीड़ में 
उलझे हुए हैं आज सवालों की भीड़ में 
आने लगी है याद वो फ़ुर्सत की हर घड़ी 
उस मोड़ से शुरू...

शायद ये वक़्त हमसे कोई चाल चल गया 
रिश्ता वफ़ा का और ही रंगो में ढल गया 
अश्कों की चाँदनी से थी बेहतर वो धूप ही
उस मोड़ से शुरू...
, , , , ,

No comments:

Post a Comment