Saturday, 13 August 2016

मेरा यार मिला दे - Mera Yaar Mila De (A.R.Rahman)

Movie/Album: साथिया (2002)
Music By: ए.आर.रहमान
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: ए.आर.रहमान

बंजर है सब बंजर है
हम ढूँढने जब फिरदोस चले 
तेरी खोज तलाश में देख पिया
हम कितने काले कोस चले 
बंजर है सब बंजर है 
मेन्डा यार मिला दे साइयाँ
इक वार मिला दे साइयाँ

मैंने फोटा फोटा फलक छाना
मैंने टोटे टोटे तारे चुने
मेन्डा यार मिला...
तारों की चमक ये सुबह तलक
लगती ही नहीं पल भर को तलक
साइयाँ...
मैंने फोटा फोटा फलक छाना
मैंने टोटे टोटे तारे चुने
सिर्फ एक तेरी आहट के लिए
कंकर पत्थर बुत सारे सुने 
हूण वेणे ते रुस्वाइयां 
मेन्डा यार मिला दे...
बंजर है सब बंजर है...

आ देख मेरी पेशानी को, तक़दीर के हर्फे लिखे हैं 
पैरों के निशाँ जब देखे जहाँ, सौ बार झुकाया सर को वहाँ 
आ देख मेरी पेशानी को, तक़दीर के हर्फे लिखे हैं 
मैं कितनी बार पुकारूं तुझे, तेरे नाम के सफ्हे लिखे हैं 
तेरा साया कहीं तो बोलेगा, मैं चुनता रहा परछाईयाँ
मेन्डा यार मिला दे...
, , , , ,

No comments:

Post a Comment