Monday, 15 August 2016

माए नी माए - Maye Ni Maye (Hum Aapke Hain Kaun)

Movie/Album: हम आपके हैं कौन (1994)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: लता मंगेशकर

माये नी माये मुंडेर पे तेरी, बोल रहा है कागा 
जोगन हो गयी तेरी दुलारी, मन जोगी संग लागा

चाँद की तरह चमक रही थी उस जोगी की काया 
मेरे द्वारे आकर उसने प्यार का अलख जगाया 
अपने तन पे भस्म रमा के, सारी रैन वो जागा 
जोगन हो गयी तेरी दुलारी...

मन्नत मांगी थी तुने, इक रोज मैं जाऊं बियाही
उस जोगी के संग मेरी तू कर दे अब कुड़माई
इन हाथों में लगा दे मेहँदी, बांध शगुन का धागा 
जोगन हो गयी तेरी दुलारी...
, , , , ,

No comments:

Post a Comment