Friday, 5 August 2016

मैं तो भूल चली बाबुल - Main To Bhool Chali Babul (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: सरस्वतीचन्द्र (1968)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: लता मंगेशकर

मैं तो भूल चली बाबुल का देस 
पिया का घर प्यारा लगे 
कोई मैके को दे दो संदेस 
पिया का घर प्यारा लगे 

ननदी में देखी है बहना की सूरत 
सासू जी मेरी है ममता की मूरत 
पिता जैसा, ससुर जी का भेस
पिया का घर...

चँदा भी प्यारा है सूरज भी प्यारा 
पर सबसे प्यारा है सजना हमारा 
आँखें समझे जिया का संदेस
पिया का घर...

बैठा रहे सैयां नैनों को जोड़े 
इक पल वो मुझको अकेला ना छोड़े 
नहीं जिया को कोई क्लेश
पिया का घर...
, , , , , , , ,

No comments:

Post a Comment