Movie/Album: जी चाहता है (1964)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: मुकेश
हम छोड़ चले हैं महफ़िल को
याद आये कभी तो मत रोना
इस दिल को तसल्ली दे लेना
घबराये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं...
एक ख़्वाब सा देखा था हमने
जब आँख खुली तो टूट गया
ये प्यार तुम्हें सपना बनकर
तड़पाये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं...
तुम मेरे ख़यालों में खोकर
बरबाद न करना जीवन को
जब कोई सहेली बात तुम्हें
समझाये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं...
जीवन के सफ़र में तन्हाई
मुझको तो न ज़िन्दा छोड़ेगी
मरने की खबर ऐ जान-ए-जिगर
मिल जाये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं...
Music By: कल्याणजी-आनंदजी
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: मुकेश
हम छोड़ चले हैं महफ़िल को
याद आये कभी तो मत रोना
इस दिल को तसल्ली दे लेना
घबराये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं...
एक ख़्वाब सा देखा था हमने
जब आँख खुली तो टूट गया
ये प्यार तुम्हें सपना बनकर
तड़पाये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं...
तुम मेरे ख़यालों में खोकर
बरबाद न करना जीवन को
जब कोई सहेली बात तुम्हें
समझाये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं...
जीवन के सफ़र में तन्हाई
मुझको तो न ज़िन्दा छोड़ेगी
मरने की खबर ऐ जान-ए-जिगर
मिल जाये कभी तो मत रोना
हम छोड़ चले हैं...
ਤੱਤੀਆਂ ਤਵੀਆਂ ਵੀ ਇਸ਼ਕ ਸਾਡਾ
ਜਾਲਮ ਦੀਆਂ ਰੰਬੀਆਂ ਵੀ ਇਸ਼ਕ ਸਾਡਾ
ਚੜਖੜੀਆਂ ਵੀ ਇਸ਼ਕ ਸਾਡਾ
ਗੜੀ ਚਮਕੌਰ ਦੀ ਵੀ ਇਸ਼ਕ ਸਾਡਾ
ਸਰਹੰਦ ਦੀਆਂ ਕੰਧਾਂ ਵੀ ਇਸ਼ਕ ਸਾਡਾ
ਸੀਸ ਤਲੀ ਤੇ ਵੀ ਇਸ਼ਕ ਸਾਡਾ
ਬੰਦ ਬੰਦ ਵੀ ਇਸ਼ਕ ਸਾਡਾ
ਟੋਟੇ ਪੁੱਤਾਂ ਦੇ ਗਲਾਂ ਚ ਹਾਰ ਇਸ਼ਕ ਸਾਡਾ
ਕੌਣ ਕਹਿੰਦਾ ਅਸੀਂ ਇਸ਼ਕ ਨਹੀਂ ਕਰਦੇ
ਸਾਡਾ ਇਸ਼ਕ ਕਰਨ ਦਾ ਢੰਗ ਵੱਖਰਾ