Tuesday, 16 August 2016

एक तू ना मिला - Ek Tu Na Mila (Lata Mangeshkar)

Movie/Album: हिमालय की गोद में (1965)
Music By: कल्याणजी-आनंदजी 
Lyrics By: इन्दीवर
Performed By: लता मंगेशकर

एक तू ना मिला
सारी दुनिया मिले भी तो क्या है
मेरा दिल ना खिला
सारी बगिया खिले भी तो क्या है

धरती हूँ मैं और तू है गगन 
होगा कहाँ तेरा मेरा मिलन 
लाख पहरे यहाँ
प्यार दिल में पले भी तो क्या हैं 
एक तू ना मिला... 

तक़दीर की मैं कोई भूल हूँ 
डाली से बिछड़ा हुआ फूल हूँ 
साथ तेरा नहीं
संग दुनिया चले भी तो क्या है
एक तू ना मिला...

तुझसे लिपटकर जो रो लेते हम 
आँसू नहीं थे ये मोती से कम 
तेरा दामन नहीं
ये आँसू ढले भी तो क्या है
एक तू ना मिला...
, , , , ,

No comments:

Post a Comment