Monday, 15 August 2016

धिकताना धिकताना - Dhiktana Dhiktana (Hum Aapke Hain Kaun)

Movie/Album: हम आपके हैं कौन (1994)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: रविंदर राव
Performed By: एस.पी.बालासुब्रमन्यम

धिकताना, धिकताना, धिकताना 
धिक, धिकताना, धिकताना, धिकताना
भाभी तुम खुशियों का खज़ाना 
धिकताना, धिकताना...

पहली किरण जब से उगे 
भाभी मेरी तब से जगे 
सबका पूरा ध्यान धरे वो
शाम ढले तक काम करे 
कल तक रहा, इस छाँव से 
मेरा बचपन अनजाना
धिकताना, धिकताना...

होगी मेरी शादी कभी 
कहते हैं यह मुझसे सभी 
खुद अपनी देवरानी चुनना
बात किसी की मत सुनना
तुम ढूंढ के, रंग रूप में
अपनी परछाई लाना
धिकताना, धिकताना...

कब तक रहूँ सबसे छोटा
आये कोई मुझसे छोटा
हँसता बोलता कोई खिलौना
अब इन बाँहों को दो ना
मांगे तुमसे, घर का आँगन 
प्यारा प्यारा नजराना 
धिकताना, धिकताना...
, , , , , ,

No comments:

Post a Comment