Movie/Album: हम आपके हैं कौन (1994)
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: लता मंगेशकर
चॉकलेट, लाईम जूस, आइसक्रीम, टॉफियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक हैं कहा
गुड़िया, खिलोने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं, सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का
ये कैसा दीवानापन है
क्या जानूँ, मैं क्या जानूँ
मुश्किल हो गया खुद को कैसे
पहचानूँ मैं पहचानूँ
दिन कटता है, कटे ना रतियाँ
किससे कहूँ में ये सारी बतियाँ
गुड़िया, खिलौने...
मन में तरंगे उठने लगी हैं
ये कैसी, ये कैसी
अब जैसी हूँ पहले नहीं थी
मैं ऐसी, मैं ऐसी
खिलने लगी हैं राहों में कलियाँ
अँखियाँ ढूंढे सपनों की गालियाँ
गुड़िया, खिलौने...
1994
,
C
,
Dev Kohli
,
Hum Aapke Hain Kaun
,
Lata Mangeshkar
,
Raam Laxman
,
Y
Music By: राम लक्ष्मण
Lyrics By: देव कोहली
Performed By: लता मंगेशकर
चॉकलेट, लाईम जूस, आइसक्रीम, टॉफियाँ
पहले जैसे अब मेरे शौक हैं कहा
गुड़िया, खिलोने, मेरी सहेलियाँ
अब मुझे लगती हैं, सारी पहेलियाँ
ये कौन सा मोड़ है उम्र का
ये कैसा दीवानापन है
क्या जानूँ, मैं क्या जानूँ
मुश्किल हो गया खुद को कैसे
पहचानूँ मैं पहचानूँ
दिन कटता है, कटे ना रतियाँ
किससे कहूँ में ये सारी बतियाँ
गुड़िया, खिलौने...
मन में तरंगे उठने लगी हैं
ये कैसी, ये कैसी
अब जैसी हूँ पहले नहीं थी
मैं ऐसी, मैं ऐसी
खिलने लगी हैं राहों में कलियाँ
अँखियाँ ढूंढे सपनों की गालियाँ
गुड़िया, खिलौने...
No comments:
Post a Comment