Tuesday, 26 July 2016

तिनका तिनका ज़रा ज़रा - Tinka Tinka Zara Zara (Alisha Chinoy, Karam)

Movie/Album: करम (2005)
Music By: विशाल-शेखर
Lyrics By: विशाल ददलानी, इरशाद क़ामिल
Performed By: अलीशा शेनॉय

तिनका तिनका ज़रा ज़रा
है रोशनी से जैसे भरा
हर दिल मैं अरमां होते तो हैं
बस कोई समझे ज़रा

दिल पे एक नया सा नशा छा गया
खो रहा था जो ख्वाब वो लौट आ गया
ये जो एहसास है जो करार है
क्या इसी का ही नाम प्यार है
पूछे दिल थम के ज़रा
तिनका तिनका ज़रा ज़रा...
, , , , , ,

No comments:

Post a Comment