Friday, 29 July 2016

सिली हवा छू गयी - Sili Hawa Chhu Gayi (Lata Mangeshkar, Libaas)

Movie/Album: लिबास (1988)
Music By: आर. डी. बर्मन
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: लता मंगेशकर

सिली हवा छू गयी, सिला बदन छिल गया
गीली नदी के परे, गीला सा चाँद खिल गया

तुमसे मिली जो ज़िन्दगी, हमने अभी बोयी नहीं
तेरे सिवा कोई ना था, तेरे सिवा कोई नहीं
सिली हवा...

जाने कहाँ कैसे शहर, लेके चला ये दिल मुझे
तेरे बगैर दिन ना जला, तेरे बगैर शब न बुझे
सिली हवा...

जितने भी तय करते गए, बढ़ते गए ये फासले
मीलों से दिन छोड़ आये, सालों से रात लेके चले
सिली हवा...
, , , ,

No comments:

Post a Comment