Movie/Album: जान-ए-मन (2006)
Music By: अनु मालिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सोनू निगम
सौ दर्द हैं, सौ राहातें
सब मिला दिलनशीं
एक तू ही नहीं
रूखी रूखी सी ये हवा
और सूखे पत्ते की तरहा
शहर की सड़कों पे मैं
लावारिस उड़ता हुआ
सौ रास्ते पर तेरी राह नहीं
सौ दर्द हैं...
बहता है पानी बहने दे
वक़्त को यूँही रहने दे
दरिया ने करवट ली है तो
साहिलों को सहने दे
सौ हसरतें पर तेरा ग़म नहीं
सौ दर्द हैं...
2006
,
Anu Malik
,
Gulzar
,
Jaan-e-Mann
,
S
,
Sonu Nigam
Music By: अनु मालिक
Lyrics By: गुलज़ार
Performed By: सोनू निगम
सौ दर्द हैं, सौ राहातें
सब मिला दिलनशीं
एक तू ही नहीं
रूखी रूखी सी ये हवा
और सूखे पत्ते की तरहा
शहर की सड़कों पे मैं
लावारिस उड़ता हुआ
सौ रास्ते पर तेरी राह नहीं
सौ दर्द हैं...
बहता है पानी बहने दे
वक़्त को यूँही रहने दे
दरिया ने करवट ली है तो
साहिलों को सहने दे
सौ हसरतें पर तेरा ग़म नहीं
सौ दर्द हैं...
No comments:
Post a Comment