Friday, 29 July 2016

फिर ठेस लगी दिल को - Phir Thes Lagi Dil Ko (Asha Bhosle, Kashmir Ki Kali)

Movie/Album: कश्मीर की कली (1964)
Music By: ओ.पी.नैय्यर
Lyrics By: एस.एच.बिहारी
Performed By: आशा भोंसले

फिर ठेस लगी दिल को, फिर याद ने तड़पाया
फिर बहने लगे आँसू, दिल दर्द से भर आया
फिर ठेस लगी...

दुनिया तेरे गुलशन से इक फूल चुना हमने
अफ़सोस कि दामन को काँटों से भरा पाया
फिर ठेस लगी...

इक वो हैं ख़ुदा रखे जो भूल गए हमको
इक हम हैं कि होंठों पर शिक़वा ना कभी आया
फिर बहने लगे...
, , , , , , ,

No comments:

Post a Comment