Wednesday, 27 July 2016

मेरे बिना तू - Mere Bina Tu (Rahat Fateh Ali Khan, Harshdeep)

Movie/Album: फटा पोस्टर निकला हीरो (2013)
Music By: प्रीतम चक्रबर्ती
Lyrics By: अमिताभ भट्टाचार्य, इरशाद क़ामिल
Performed By: राहत फ़तेह अली खान, हर्षदीप

मेरे बिना तू, मेरे बिना तू 
मेरे बिना ख़ुश रहे तू ज़माने में 
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में 
मेरे बिना तू...

भूल अब जाना गुज़रा ज़माना 
कह तो रहे हो मुझको मगर 
तस्वीर ले लो, ख़त भी ले जाओ 
लौटा दो मेरे शाम-ओ-सेहर 
जान जाए रे, जान जाए रे 
जान जाए मेरी तुझको भुलाने में 
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में 
मेरे बिना तू...

तुझसे है वादा, है ये इरादा
अब ना मिलेंगे तुझसे कभी
दे जाओ मुझको सारे ही आंसू
ले जाओ मुझसे मेरी खुशी
मेरी खुशी तो, मेरी खुशी तो
मेरी खुशी आंसुओं को बहाने में
के आऊँ ना मैं याद भी अनजाने में 
मेरे बिना तू...

मुझको दोराहे पे छोड़ के यूँ 
जाने चले हो तुम किस गली 
तुमने ही दी थी मुझको ख़ुशी अब
तुमने ही जाने क्यूँ छीन ली 
तुझे मिला क्या, तुझे मिला क्या
तुझे मिला क्या मुझे यूँ रुलाने में 
के आऊं ना मैं याद भी अनजाने में 
मेरे बिना तू...
, , , , , , , , ,

No comments:

Post a Comment