Saturday, 30 July 2016

जीवन की बगिया - Jeevan Ki Bagiya (Lata Mangeshkar, Kishore Kumar)

Movie/Album: तेरे मेरे सपने (1971)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: नीरज
Performed By: लता मंगेशकर, किशोर कुमार

जीवन की बगिया महकेगी, लहकेगी, चहकेगी
खुशियों की कलियाँ झूमेंगी, झूलेंगी, फूलेंगी
जीवन की बगिया...

वो मेरा होगा, वो सपना तेरा होगा
मिलजुल के माँगा, वो तेरा मेरा होगा
जब जब वो मुस्कुराएगा, अपना सवेरा होगा
थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा
आयेगा फिर से बचपन हमारा
जीवन की बगिया...

हम और बंधेंगे, हम तुम कुछ और बंधेंगे
होगा कोई बीच, तो हम तुम और बंधेंगे
बांधेगा धागा कच्चा, हम तुम तब और बंधेंगे
थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा
आयेगा फिर से बचपन हमारा
जीवन की बगिया...

मेरा राजदुलारा, वो जीवन प्राण हमारा
फूलेगा एक फूल, खिलेगा प्यार हमारा
दिन का वो सूरज होगा, रातों का चांद सितारा
थोड़ा हमारा, थोड़ा तुम्हारा
आयेगा फिर से बचपन हमारा
जीवन की बगिया...
, , , , , , ,

No comments:

Post a Comment