Movie/Album: जाली नोट (1960)
Music By: ओ.पी. नैय्यर
Lyrics By: रजा मेहदी अली खान
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले
दिल है आपका हुज़ूर, लीजिए ना लीजिए
इतना हुस्न पर गुरूर तौबा तौबा कीजिये
शीशा देखिये हुज़ूर, दिल ना हमको दीजिए
अपनी शक्ल देख कर तौबा तौबा कीजिये
दिल है आपका...
दर्द तेरे इश्क का हाय कैसी चीज़ है
रखिये अपने पास दर्द आपको अज़ीज़ है
आपको अजीज़ है, रखिये अपने पास
दीजिए जामगर थोड़ा थोड़ा दीजिए
इतना हुस्न पे...
क्यूँ जला रहे हो तुम आँधियों में ये दीया
इसलिए कि एक दिन तुम मुझे कहो पिया
आप क्या नशे में हैं, कुछ तो होश कीजिये
अपनी शक्ल देख...
ज़िन्दगी के बाग का तू हसीन फूल है
आप मुझको देख लें, आपकी ये भूल है
आशिकों से इस कदर बेरुखी न कीजिये
इतना हुस्न पे...
1960
,
Asha Bhonsle
,
Asha Bhosle
,
D
,
Jaali Note
,
Md.Rafi
,
O.P. Naiyyar
,
Raja Mehdi Ali Khan
,
Raja Mehndi Ali Khan
,
Romantic Songs
Music By: ओ.पी. नैय्यर
Lyrics By: रजा मेहदी अली खान
Performed By: मो.रफ़ी, आशा भोंसले
दिल है आपका हुज़ूर, लीजिए ना लीजिए
इतना हुस्न पर गुरूर तौबा तौबा कीजिये
शीशा देखिये हुज़ूर, दिल ना हमको दीजिए
अपनी शक्ल देख कर तौबा तौबा कीजिये
दिल है आपका...
दर्द तेरे इश्क का हाय कैसी चीज़ है
रखिये अपने पास दर्द आपको अज़ीज़ है
आपको अजीज़ है, रखिये अपने पास
दीजिए जामगर थोड़ा थोड़ा दीजिए
इतना हुस्न पे...
क्यूँ जला रहे हो तुम आँधियों में ये दीया
इसलिए कि एक दिन तुम मुझे कहो पिया
आप क्या नशे में हैं, कुछ तो होश कीजिये
अपनी शक्ल देख...
ज़िन्दगी के बाग का तू हसीन फूल है
आप मुझको देख लें, आपकी ये भूल है
आशिकों से इस कदर बेरुखी न कीजिये
इतना हुस्न पे...
No comments:
Post a Comment