Saturday, 30 July 2016

धीरे से जाना खटियन में - Dheere Se Jaana Khatiyan Mein (Kishore Kumar, Chhupa Rustam)

Movie/Album: छुपा रुस्तम (1973)
Music By: एस.डी.बर्मन
Lyrics By: नीरज
Performed By: किशोर कुमार

धीरे से जाना खटियन में ओ खटमल
धीरे से जाना खटियन में
सोई है राजकुमारी, देख रही मीठे सपने
जा जा छुप जा तकियन में
ओ खटमल, धीरे से जाना खटियन में

"वीरां थी अपनी ज़िन्दगी और सूना था अपना मकान
हाय, हाय रे किस्मत"

मिले मुश्किल से ये मेहमान
हो भी जाते शायद मेहरबान
आग लगा दी है सुखन में
हो खटमल धीरे से जाना खटियन में
धीरे से जाना...

कोमल है इनका बदन
काँटे सी तेरी चुभन
बाधा डाले निंदियन में
ओ खटमल धीरे से जाना खटियन में
"ए ए किधर जाता है
खबर! खबरदार! हम्म छुप छुप के?"

क्यों छुप-छुप के प्यार करे तू
बड़ा छुपा हुआ रुस्तम है तू
ले ले हमको भी शरण में
ओ खटमल धीरे से जाना खटियन में
धीरे से जाना...
धीरे से जाना बगियन में
ओ भँवरा धीरे से जाना बगियन में
, , , , ,

No comments:

Post a Comment