Movie/Album: जानेमन (1976)
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
मेरा मन कहता है
प्यासे जीवन में
छाएगी, छाएगी, छाएगी
कभी कोई बदली छाएगी
आएगी आएगी आएगी...
दुनिया में कौन हमारा है, उम्मीद का एक सहारा है
कश्ती भी है टूटी-टूटी और कितनी दूर किनारा है
माँझी न सही कोई मौज कभी साथ हमें भी ले जाएगी
आएगी आएगी आएगी...
इन ग़म की गलियों में कब तक, ये दर्द हमें तड़पाएगा
इन रस्तों पे चलते-चलते, हमदर्द कोई रुक जाएगा
फ़रियाद मेरी दुनिया की दीवारों से टकराएगी
आएगी आएगी...
1976
,
A
,
Anand Bakshi
,
Jaaneman
,
Lakshmikant Pyarelal
,
Lata Mangeshkar
Music By: लक्ष्मीकांत प्यारेलाल
Lyrics By: आनंद बक्षी
Performed By: लता मंगेशकर
आएगी आएगी आएगी
किसी को हमारी याद आएगी
मेरा मन कहता है
प्यासे जीवन में
छाएगी, छाएगी, छाएगी
कभी कोई बदली छाएगी
आएगी आएगी आएगी...
दुनिया में कौन हमारा है, उम्मीद का एक सहारा है
कश्ती भी है टूटी-टूटी और कितनी दूर किनारा है
माँझी न सही कोई मौज कभी साथ हमें भी ले जाएगी
आएगी आएगी आएगी...
इन ग़म की गलियों में कब तक, ये दर्द हमें तड़पाएगा
इन रस्तों पे चलते-चलते, हमदर्द कोई रुक जाएगा
फ़रियाद मेरी दुनिया की दीवारों से टकराएगी
आएगी आएगी...
No comments:
Post a Comment