Movie/Album: खामोशी - द म्यूज़िकल (1996)
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: कविता कृष्णमूर्ती, कुमार सानू
आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे
आज मैं आगे, ज़माना है पीछे
Tell Me ओ ख़ुदा, अब मैं क्या करूँ
चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ [F]
सर के बल या कदम से चलूँ [M]
आज मैं ऊपर...
यूँ ही बिन बात के, छलके जाये हँसी
डोले जब हवा, लागे गुद्गुदी
सम्भ्लूं, गिर पड़ूँ, तौबा क्या करूँ
चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ
आज मैं ऊपर...
झूमें जा मौज में, रुकना न जान-ए-जाँ
देखूँ ये तरंग रुकती है कहाँ
मैं भी तेरे संग, इन लहरों पे चलूँ
सर के बल या कदम से चलूँ
आज मैं ऊपर...
1996
,
A
,
Jatin-Lalit
,
Kavita Krishnamurthy
,
Khamoshi
,
Kumar Sanu
,
Majrooh Sultanpuri
Music By: जतिन-ललित
Lyrics By: मजरूह सुल्तानपुरी
Performed By: कविता कृष्णमूर्ती, कुमार सानू
आज मैं ऊपर, आसमाँ नीचे
आज मैं आगे, ज़माना है पीछे
Tell Me ओ ख़ुदा, अब मैं क्या करूँ
चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ [F]
सर के बल या कदम से चलूँ [M]
आज मैं ऊपर...
यूँ ही बिन बात के, छलके जाये हँसी
डोले जब हवा, लागे गुद्गुदी
सम्भ्लूं, गिर पड़ूँ, तौबा क्या करूँ
चलूँ सीधी की उल्टी चलूँ
आज मैं ऊपर...
झूमें जा मौज में, रुकना न जान-ए-जाँ
देखूँ ये तरंग रुकती है कहाँ
मैं भी तेरे संग, इन लहरों पे चलूँ
सर के बल या कदम से चलूँ
आज मैं ऊपर...
No comments:
Post a Comment